रिवैंप योजना : योजना के तहत बिजली विभाग में 439 करोड़ रूपये के होंगे काम, जाने पूरी जानकारी

रिवैंप योजना के तहत संभल जिले में विद्युतीकरण के कार्य के लिए 439 करोड़ रूपये खर्च किए जायेगे। इस योजना के तहत इसका पहला फेस 2 साल के अंदर अंदर पूरा करना होगा। संभल जिले के अंतर्गत विद्युतीकरण कर अटके कार्य (जैसे की नई लाइन बिछाने, ट्रांसफार्मर बदलने, ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य) जल्दी से शुरू कर दिए जाएंगे। अटके कार्यों को शुरू करने की स्वीकृति प्रशासन से मिल गई है। प्रशासन द्वारा बताया गया की यह कार्य 2 साल के भीतर पूरा करना होगा।Revamp scheme

संबल जिले के अन्तर्गत करीब तीन डिवीजन (चंदौसी, संभल, बबराला) है, जिसमे करीबन साढ़े तीन लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को चलाया गया था। रिवैंप योजना के अंतर्गत 5 सालों में किए जाने वाले सभी कामों को शामिल किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

काम को करवाने के लिए जिले के अधिकारियों प्रशासन को करीब 439 करोड़ रूपये का प्रस्ताव बना कर के भेजा गया था, जो प्रशासन के द्वारा स्वीकृत कर लिया गया हैं। आगे अब DM की अध्यक्षता में मीटिंग की जायेगी। मीटिंग होने के बाद ही इस प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जाएगा। विभाग के सभी कार्यों को हर हाल में 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। विभाग के सभी कार्य प्रस्तावों के आधार पर ही उनका टेंडर निकले जायेगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रीवेंप योजना के तहत कौन कौन से कार्य किए जाने है?

इस योजना के तहत नए ट्रांसफार्मर लगाने, विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि, नए विद्युत लाइन बनाना, पुरानी जर्जर लाइनों को बदलना, एबी केबिल बिछाना, 18 नए बिजलीघर बनाने का कार्य प्रमुख रूप से शामिल किए गए है।

योजना के तहत कई कॉलोनियों में होगी विद्युतीकरण

योजना के तहत चंदौसी, संभल, गुन्नौर, बहजोई के साथ अन्य कई ऐसी कॉलोनी है जहां आबादी तो बस तो गई है परंतु अभी तक वहां विद्युतीकरण का काम नहीं हुआ है। उपभोक्ताओं ने कनेक्शन तो ले लिया है परंतु वो अभी भी 50 से 100 मीटर दूर से केबिल डालकर बिजली का प्रयोग कर रहे है। योजना के तहत ऐसी ही कॉलोनियों में बसी जनता को योजना के तहत लाभ मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Homepage Click Here

इन स्थानों पर प्रस्तावित की जाएगी बिजलीघर

रीवेंप योजना के तहत गांव जिझोंडा डांडा, धनारी, मडकावली, ततारपुर, भारतल, सेमला भूड, जनकपुर, हसनपुर मुजब्ता, गुमसानी, कोटला सरायतरीन, रायपुर, कमलापुरच, कैथल, कैली, फरीदपुर कलां, अहलादपुर चंपूर और बहजोई आदि गांव शामिल हैं।

Leave a Comment