One Nation One Fertilizer Scheme 2024: एक देश एक उर्वरक योजना के लाभ एवं पात्रता

One Nation One Fertilizer Scheme 2024: हमारा देश कृषि प्रदान देश है, इसके अंतर्गत ज्यादातर नागरिक खेती पर निर्भर रहते है। वर्तमान समय में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खेती करने के लिए अच्छे खाद, दवाई और उर्वरक की आवश्यकता होती है। लेकिन देख के अंतर्गत बढ़ती मंहगाई और भ्रष्टाचार को देखते हुए और इसको रोकने के लिए सरकार ने One Nation One Fertilizer Scheme को शुरू किया गया है। ताकि आने वाले समय में किसानों को अच्छी कीमत मतलब की कम कीमत में अच्छे उर्वरक और खाद उपलब्ध करवाया जा सके। 

नेशन वन फर्टिलाइजर योजना के अंतर्गत अलग अलग कंपनियों के द्वारा बेचे जाने वाले खाद-उर्वरक अब भारत ब्रांड के नाम से बेचे जाएंगे और इस ब्रांड के अंतर्गत मिलने वाले सभी उर्वरक और खाद की कीमत भी कम होंगी। आज इस लेख के अंतर्गत हम आपको वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे की वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ, एक देश एक उर्वरक योजना क्या है आदि। यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो आपको हमारे लेख को अंत तक पढ़ना होगा।one-nation-one-fertilizer-scheme

One Nation One Fertilizer Scheme 2024

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के अंतर्गत किसानों को कम दरों के अंतर्गत खाद उर्वरक प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार One Nation One Fertilizer Scheme को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत यूरिया, डाई अमोनियम फास्फेट (DAP), म्यूररेट ऑफ ऊटश (MOP), NPK भारत ब्रांड के नाम से बेचे जाएंगे। जैसे की – भारत यूरिया, भारत DAP, भारत MOP, भारत NPK आदि। देश के केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया जी ने सभी कारखानों और फर्टिलाइजर कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए है की अब सभी उर्वरक एवं खाद को सिर्फ भारत ब्रांड से बेचा जाएगा और प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना का लोगो लगाया जाएगा।

आपको बता दे की अब किसान सभी प्रकार की खाद और उर्वरक एक जैसे प्राप्त कर सकते और वो भी कम कीमत में, बोरियों के उप्पर लगा हुआ भारत ब्रांड के लोगो की वजह से यह पता लगाया जा सकता है की यह खाद या उर्वरक केंद्र सरकार द्वारा संचालित भारत ब्रांड का खाद उर्वरक है। किसान भाइयों को एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड के अंतर्गत भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि सभी ब्रांड के खाद उर्वरक एक ही कंपनी के जारी किए जायेंगे और ब्रांड के बीच होने वाली असमानता खत्म हो जाएगी।

One Nation One Mobility Card

One Nation One Fertilizer Yojana Overview

योजना का नाम One Nation One Fertilizer Scheme
किसके द्वारा शुरू की गई? केंद्र सरकार के द्वारा
लाभार्थी देश के अंतर्गत रहने वाले किसान
उद्देश्य सभी उर्वरक और खाद को एक ही ब्रांड की वजह से बेचना
साल 2024
आधिकारिक वेबसाइट अभी जारी नहीं की गई

One Nation One Fertilizer Yojana का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा देश के अंतर्गत एक देश एक उर्वरक को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के साथ खाद और उर्वरक को कम कीमत में उपलब्ध करवाना और सभी उर्वरक और खाद को एक ही ब्रांड के नाम से बाजार में पेश करना इस योजना का मुख्य लक्ष्य है। इस योजना के अंतर्गत उर्वरकों को नई पैकिंग वाली बोरियों पर दो तिहाई हिस्से पर भारत का ब्रांड और प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना लिखा हुआ होगा और एक तिहाई हिस्से पर कंपनी का नाम ओर उससे जुड़ी जानकारी दर्ज होगी।

सरकार द्वारा भारत ब्रांड का लोगो और प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना नाम दर्ज होने से पता चल सके की यह खाद उर्वरक केंद्र द्वारा संचालित है। इससे किसानों को अन्य किसी कंपनी का खाद उर्वरक लेने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि सरकार ने भारत के अंतर्गत खाद उर्वरक बनाने वाली निजी कंपनियों को एक ही नाम से खाद उर्वरक बेचने का निर्देश जारी कर दिया है और वो नाम है भारत ब्रांड।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One Student One Laptop Yojana

वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम के लाभ

  • वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना के अंतर्गत किसानों को कम कीमत में खाद उर्वरक प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस योजना के शुरू होने से खाद उर्वरक के अंतर्गत कंपनियों को लेकर के असमानता को खत्म किया जा सकेगा, जिससे की सभी कंपनियों के खाद उर्वरक किसान भाई आसानी से खरीद सकते है। क्योंकि खाद उर्वरक सभी कंपनियां अच्छा बनाती है परंतु कंपनियों के चक्कर में किसान भाई एक ही कंपनी के खाद उर्वरक खरीदते है।
  • केंद्र सरकार द्वारा सभी निजी कंपनियों के खाद उर्वरक वाली बोरियों के ऊपर एक ही लोगो होने से काला बाजारी को रोका जा सकता है और आगे से ऐसा करने पर उनके लिए दंड का प्रावधान रखा है।
  • एक राष्ट्र एक उर्वरक का मतलब है की देश एक ही है और यहां पर मिलने वाला उर्वरक खाद भी एक ही है। जिससे की किसानों को रवि ओर खरीब की फसल के लिए सब्सिडी वाला खाद आसानी से प्राप्त करके खेती कर सकते है।
  • सभी कंपनियों के द्वारा खाद उर्वरक की कीमत एक हो होनी चाहिए, जिससे की किसान भाई को खरीदने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा

One Nation One Student ID

One Nation One Fertilizer Yojana Quick Links

Official Website Click Here
Home Page NAI-YOJANA
Google News Follow Us
Telegram Group Join Now

वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

2 अक्टूबर से बाजार में आएंगे नए डिजाइन वाले खाद उर्वरक बैग

केंद्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय विभाग के द्वारा 23 अगस्त को यह निर्देश करी कर दिया है की एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना के अंतर्गत 2 अक्टूबर से नए बैग बाजार में लाए जाएंगे। इन बैग के उप्पर ⅓ हिस्से पर अपनी कंपनी का नाम ओर अन्य सूचनाएं दर्ज की जाएगी और ⅔ हिस्से के उप्पर भारत ब्रांड का लोगो और प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना (PMBJP) दर्ज होगा। जिससे की लोगों को यह पता चल सके की यह उर्वरक केंद्र सरकार द्वारा संचालित सब्सिडी वाला खाद उर्वरक है।

APAAR ID Card

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खाद उर्वरक वाली कंपनियों को कोई नुकसान न हो इसके लिए जारी किए यह नियम

केंद्र सरकार ने नए भारत ब्रांड के बैग या बोरियां 2 अक्टूबर से बाजार में लॉन्च करने का निर्देश तो जारी कर दिए है परंतु कंपनियों के द्वारा पहले से बनाए हुए खाद उर्वरक की बोरियों और बैग खराब ना हो इसके लिए सरकार ने उन सभी मतलब की बिना भारत ब्रांड वाले खाद उर्वरक को बेचने के लिए 31 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। यदि वो तक तक नहीं बेच पाती है तो उनको अपनी बोरियों को बाजार से वापिस मंगवानी होगी और उसको रिपैकिंग करके बाजार में वापिस से लॉन्च करनी होगी।

e-Aadhar Download

किसानों को एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना के अंतर्गत कम कीमत में मिलेगा खाद उर्वरक

देश के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय विभाग के मंत्री मांडविया के द्वारा बताया गया की वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना में अंतर्गत किसानों को कम कीमत में खाद उर्वरक प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है के इसके अंतर्गत यूरिया के उप्पर जो खरीद मूल्य दर्ज होगी उसके 80% की सब्सिडी किसान को देती है। इसी प्रकार DAP पर 65%, पोटास पर 31% और MPK पर 55% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। आपको बता दे की सरकार ने इस योजना को शुरू करने से उसके ट्रांसपोर्ट का वार्षिक खर्चा 6 हजार से 9 हजार करोड़ रूपये का आंकलन किया है। क्योंकि सही समय ओर एक राज्य से दूसरे राज्य में उर्वरक खाद पहुंचाने में कंपनियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्योंकि लोडिंग और अनलोडिंग में काफी खर्चा आता है।

Leave a Comment