Meri Mati Mera Desh Certificate Download: यहां से डाउनलोड करें मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट

Meri Mati Mera Desh Certificate Download: हमारे देश के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के आने के खुशी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया जाएगा। उनकी याद में देश के सभी ग्राम पंचायतों में ‘शिलाफलकम्’ बनवाए जायेंगे।

आपको बता दे की Meri Mati Mera Desh Program के अंतर्गत देश के सभी नागरिक भाग ले सकते है। अभियान में भाग लेने के लिए नागरिक को Meri Mati Mera Desh Abhiyan Registration करवाना होगा। उसके बाद आप Meri Mati Mera Desh Certificate Download कर सकते है। आज इस लेख के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। की किस प्रकार आप Meri Mati Mera Desh Abhiyan Certificate Download कर सकते है। लेख के अंतर्गत हम आपको Quick Links प्रदान करेंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से मेरी माटी मेरा देश अभियान सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Meri Mati Mera Desh Certificate Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Meri Mati Mera Desh Certificate Download

देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए मन की बात से प्रधानमंत्री जी ने 30 जून को मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की थी। उन्होंने Meri Mati Mera Desh Abhiyan को शुरू करने का ऐलान किया था। साथ ही यह भी बताया था की यह अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के बाद स्वतंत्रता दिवस के समाप्ति के दौरान इस कार्यक्रम में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान 9 अगस्त से 30 अगस्त तक पूरे देश में चलाया जाएगा।

मेरी माटी मेरा देश अभियान

जिसमे पूरे देश के सभी इलाकों में आजादी दिलाने वाले वीरों को श्रद्धांजलि और सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित करने के साथ साथ कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जायेंगे। उसके साथ साथ ही देश के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आजादी दिलाने वाले शहीदों की याद में उनकी मूर्तियां स्थापित की जायेगी। आपको बता दे इन मूर्तियों को ‘शिलाफलकम्’ कहा जाता है।

Meri Mati Mera Desh Gov In Overview

अभियान का नाम Meri Mati Mera Desh Program
लेख का नाम मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
प्रोग्राम किसके द्वारा शुरू किया गया? प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
अभियान कब से कब तक चलेगा? 9 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों की याद में उनको श्रद्धांजलि और सम्मानित करना
सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in

मेरी माटी मेरा देश अभियान के उद्देश्य

देश के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश को आजादी दिलाते समय जो वीर जवान शहीद हुए थे उनकी याद में उनको श्रद्धांजलि व सम्मानित किया जायेगा। हमारे देश के आने वाली जेनरेशन को यह पता चलता चाहिए की किस प्रकार 200 सालों के बाद हमारे देश को आजादी मिली थी। यह जानकारी देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री जी के द्वारा बताए गए पंचप्रणों को पूरा करने हेतु शपथ भी ली जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

Meri Mati Mera Desh शपथ व प्रतिज्ञा

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत भाग लेने वाले सभी देशवाशियों को हाथ में मिट्टी लेकर के निचे दी गई शपथ व प्रतिज्ञा लेनी होगी –

हम प्रतिज्ञा करते हैं की

हम सभी मिलकर के देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे देश में गुलामी के समय वाले मौजूद सारे निशान मिटायेंगे। 

देश की विरासत का जश्न हर्ष और उल्लास के साथ मनायेंगे। 

हमारे देश की रक्षा करने वाले वीरों का सम्मान करेंगे। 

हम भारत देश के नागरिक होने के सभी कर्तव्यों का पालन करेंगे।meri-maati-mera-desh

मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य

  • Meri Mati Mera Desh के अंतर्गत शहीद हुए वीरों की मूर्तियां स्थापित की जायेगी। उन मूर्तियों को शिलाफलकम कहा जाता है।
  • स्थापित की हुई शिलाफलकम के उप्पर जिसकी भी शिलाफलकम है, उसके नाम की पलेट स्थापित की जायेगी।
  • प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी जी के द्वारा बताए गए पंचप्राण की प्रतिज्ञा ली जाएगी।
  • सरकार के द्वारा अमृत वाटिका बनाई जायेगी। (75 पेड़ो की मदद से)
  • आजादी के समय जिन वीरों ने अपना बलिदान दिया था उनको श्रद्धांजलि दी जायेगी और साथ ही उनको सम्मानित भी किया जायेगा।
  • शाहिद वीरों को सम्मानित करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • उसके साथ साथ अभियान के अंतर्गत ध्वजारोहण करके राष्ट्र गान गाया जायेगा।

मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें

Meri Mati Mera Desh Registration करने की प्रक्रिया और Link

सरकार ने Meri Mati Mera Desh Program में सभी भारतवासियों को भाग लेने के लिए merimaatimeradesh.gov.in वेबसाइट को शुरू किया है। इस अभियान में भाग लेने के लिए नागरिकों को पौधे लगाते हुए, मिट्टी हाथ में लिए या मिट्टी का दीपक जलाकर के अपनी एक सेल्फी सरकार द्वारा संचालित वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। यदि आप Meri Mati Mera Desh Program में Registration करना चाहते है तो आगे दिए Direct Link की मदद से आप Registration कर सकते है–

  • सबसे पहले आपको सरकार द्वारा संचालित वाली ऑफिशियल वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के Home Page पर आपको “Take Pledge” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download
  • क्लिक करने के बाद आपको वापिस से “Take Pledge” वाला लिंक देखने को मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download
  • उसके बाद आपको अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करके “submit” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे की – आपका नाम, राज्य का नाम, जिले का नाम और मोबाइल नंबर आदि।
  • Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Downloadउसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करने के लिए लिंक दिखाई देगा, आपको वहा अपनी ली गई सेल्फी को अपलोड करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download
  • उसके बाद आपके सामने Meri Mati Mera Desh Certificate दिखाई देगा। यदि आप Meri Mati Mera Desh Certificate Download करना चाहते है तो आपको डाउनलोड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे Meri Mati Mera Desh Registration कर सकते है।

Meri Mati Mera Desh Login करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मोदी जी द्वारा अभियान के लिए शुरू की गई आधिकारिक वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Login” वाला लिंक दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा। Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download
  • क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन वाले सेक्शन में 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको अपने अनुसार ऑप्शन का चुनाव करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download 1
  • उसके बाद आपसे पूछी गई जानकारी को दर्ज करके “Send” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे की – मोबाइल नंबर आदि।Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download 2
  • उसके बाद आपके द्वारा दर्ज दर्ज किए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आपको उस OTP को मेरी माटी मेरा देश वेबसाइट पेज पर दर्ज करके “वेरिफाई” पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत लॉगिन कर सकते है।

मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सरकार द्वारा संचालित https://merimaatimeradesh.gov.in/ वाली वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर “Take Pledge” के लिंक पर क्लिक करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download
  • क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर फिर से “Take Pledge” वाला लिंक दिखाई देगा, आपको फिर से उसी लिंक पर क्लिक करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download
  • क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर Meri Mati Mera Desh Abhiyan Registration Form खुलकर के आ जायेगा, आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा। जैसे की – नाम, राज्य का नाम, जिले का नाम और मोबाइल नंबर आदि।Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download
  • उसके बाद आपको आगे बढ़ने के लिए सबमिट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपनी एक Selfie Upload करनी होगी। (पौधा लगाते हुए या मिट्टी का दीपक जलाते हुए की) Photo File Size 10 MB Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download
  • उसके बाद आपको आगे जाने के लिए Submit वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको आगे अगले पेज पर मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड का लिंक दिखाई देगा,  आपको उस पर क्लिक करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Certificate-Download
  • क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस में Meri Mati Mera Desh Abhiyan Certificate Download हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से Meri Mati Mera Desh Abhiyan के अंतर्गत Registration करने के साथ साथ Certificate Download भी कर सकते है।

पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे देखें

Meri Mati Mera Desh Campaign Download करने की प्रक्रिया और  Link

  • सर्वप्रथम आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई merimaatimeradesh.gov.in वाली वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट होमपेज पर आपको “Downlod” वाले लिंक पर क्लिक करें।Meri-Mati-Mera-Desh-Shilaphalakam-Download 2
  • उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के “Campaign” खुलकर के आ जायेंगे।
  • आपको अपने अनुसार जिस भी “Campaign को Download” करना चाहते है, उस पर “Download” का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Shilaphalakam-Download 12
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने “Meri Mati Mera Desh Campaign JPG, PDF और PNG” File Format में खुलकर के आ जायेगा। आपको उस “File Format” को Download कर लेना होगा।
  • इस प्रकार आप अपने डिवाइस में Meri Mati Mera Desh Campaign Download कर सकते हैं।

Meri Mati Mera Desh Shilaphalakam Download

  • सबसे पहले आपको सरकार द्वारा संचालित वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/ पर जाना होगा।
  • मेरी माटी मेरा देश आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Shilaphalakam-Download
  • उसके बाद आपको Shilaphalakam वाले ऑप्शन के नीचे Generate और Download Semple का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको Generate वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Shilaphalakam-Download
  • क्लिक करने के बाद आपको ग्रामीण या शहरी का चयन करके आपसे पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी। जैसे की – स्टेट, एंटर लॉक्शन और एंटर डेट आदि।
  • जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको वापिस से Generate वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।Meri-Mati-Mera-Desh-Shilaphalakam-Download
  • इस प्रकार आप Meri Mati Mera Desh Shilaphalakam Download कर सकते है।

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना

Meri Mati Mera Desh Certificate Download Links

Meri Mati Mera Desh Certificate Download Link Download
Meri Mati Mera Desh Registration Link Registration
Official Website Link Click Here
NAI-YOJANA Home Page Link NAI-YOJANA
Har Ghar Tiranga 2023 Link Click Here

Har Ghar Tiranga Campaign

Meri Mati Mera Desh Abhiyan gov in Hindi Quick Links

Official Website Click Here
Home Page NAI-YOJANA
Google News Follow us
Telegram Group Join Now

मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट डाउनलोड से जुड़े सवाल जवाब (FAQ)

मेरी माटी मेरा देश क्या है?

मेरी माटी मेरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया एक अभियान है। यह अभियान भारत राज्य की 77वीं वर्षगांठ मनाने एक नया तरीका है। इसके अंतर्गत अनेकों प्रकार के कार्यक्रम किए जायेंगे और साथ ही देश को आजादी दिलाते समय जिन वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया है उनको श्रद्धांजलि और सम्मानित किया जायेगा।

merimatimeradesh gov in Registration Link क्या है?

यदि आप सरकार द्वारा संचालित merimatimeradesh gov in के अंतर्गत Meri Mati Mera Desh Registration करना चाहते है तो आप आगे दिए लिंक की मदद से merimatimeradesh gov in Registration कर सकते है। क्लिक करें

merimatimeradesh gov in Certificate Download Link क्या है?

यदि आप मेरी माटी मेरा देश अभियान सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सरकार द्वारा संचालित ऑफिशियल वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in पर जाकर के आसानी से Meri Mati Mera Desh Program Certificate Download कर सकते हैं। Certificate Download के लिए क्लिक करें

Meri Mati Mera Desh Abhiyan 2023 कब से कब तक चलेगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाया गया Meri Mati Mera Desh Abhiyan 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक चलाया जाएगा।

Meri Mati Mera Desh Certificate PDF Download Link?

Meri Mati Mera Desh Certificate PDF Download Link – https://merimaatimeradesh.gov.in/pledge इस पर क्लिक करके आपको एक फॉर्म भरना होगा। उसके बाद आप आसानी से Meri Mati Mera Desh Certificate Download कर सकते है।

Meri Mati Mera Desh Portal Link?

Meri Mati Mera Desh Portal Link: https://merimaatimeradesh.gov.in/ है। इसपर जाकर के आप मेरी माटी मेरा देश अभियान में भाग ले सकते है और इस अभियान से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान क्या है?

30 जुलाई को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की गई थी। मेरी माटी मेरा देश अभियान पूरे भारत देश के अंतर्गत मनाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत देश को आजादी दिलाने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि और सम्मानित किया जायेगा। इस अभियान से जुड़ने के लिए सरकार द्वारा संचालित https://merimaatimeradesh.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर के Registration कर सकते है और आप वहीं से ही Meri Mati Mera Desh Certificate Download कर सकते है।

मेरी माटी मेरा देश अभियान को शुरुआत किसने की?

मेरी माटी मेरा देश की शुरुआत हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा को गई थी। यह अभियान पूरे भारत देश के अंतर्गत मनाया जाएगा और इस अभियान के अंतर्गत भारत देश को आजादी दिलाते समय जो वीर जवान शहीद हुए थे उनको श्रद्धांजलि और सम्मानित किया जायेगा।

Meri Mati Mera Desh Abhiyan से कैसे जुड़ सकते है?

Meri Mati Mera Desh Abhiyan से जुड़ने के लिए सरकार ने मेरी माटी मेरा देश के लिए अलग से पोर्टल/वेबसाइट लॉन्च कर दी है। जिसपर जाकर के सभी नागरिकों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको अपनी एक सेल्फी लेनी है जो की पेड़ लगाते हुए या मिट्टी का दीपक जलाते हुए की होनी चाहिए। उसको अपलोड करने के बाद ही आप सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है।

मेरी माटी मेरा देश अभियान क्या है?

देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 103वें संस्करण के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की गई थी। इस अभियान 9 अगस्त 2023 से शुरू होगा और 30 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत देश को आजादी दिलाने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि और सम्मानित किया जायेगा। उसके साथ साथ उन सभी वीर जवानों के स्मारक प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित किए जायेंगे। मेरी माटी मेरा देश अभियान की मुख्य थीम माटी को नमन वीरों का वंदन है।

Meri Mati Mera Desh Official Website कौनसी है?

Meri Mati Mera Desh Official Website – https://merimaatimeradesh.gov.in है। इस पर आपको मेरी माटी मेरा देश की सभी जानकारी प्रदान की गई है।

Meri Mati Mera Desh Registration Link क्या है?

Meri Mati Mera Desh Registration Link – https://merimaatimeradesh.gov.in/pledge है। इस पर जाकर के आप Direct Registration कर सकते है।

Meri Mati Mera Desh Certificate Kaise Download Karen?

Meri Mati Mera Desh Program Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आपको https://merimaatimeradesh.gov.in/ पर जाएं >> Take Pledge पर क्लिक करें >> वापिस से Take Pledge पर क्लिक करें >> पूछी गई जानकारी दर्ज करके Submit पर क्लिक करें >> अपनी सेल्फी अपलोड करें >> आपका रजिस्ट्रेशन मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पूर्ण हो जायेगा >> आपको मेरी माटी मेरा देश प्रमाण पत्र डाउनलोड पर क्लिक करें >> आपका मेरी माटी मेरा देश प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा।

मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें?

यदि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दे द्वारा शुरू की गई मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको केंद्र सरकार द्वारा संचालित merimaatimeradesh.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आप उस पोर्टल वेबसाइट पर लॉगिन करके, अपनी एक फोटो दिपक (दिये के साथ) या पेड़ उगते हुए की अपलोड करनी होगी। इसके बाद ही आप मेरी माटी मेरा देश सर्टिफिकेट को डाउनलोड/प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment